तसवीर- भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-5बेगूसराय(नगर).रेल मंत्री के द्वारा प्रस्तुत किया गया रेल बजट में समग्रता के साथ संपूर्णता है. पहली बार मानव रहित क्रॉसिंग समाप्त करने,17000 शौचालय, 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा से लेकर पांच साल में 8.5 लाख करोड़ का निवेश करने का संकल्प है. जो युवाओं में रोजगार के दरवाजे खोल देंगे. पूरी तरह से यह रेल बजट विकासोन्मुखी है. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत किये गये रेल बजट के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब भाजपा का अपना सांसद होता है तो क्या होता है. यह स्पष्ट नजारा बेगूसराय को देखने को मिल रहा है. विगत नौ माह से संसद में शून्य काल, प्रश्नकाल या पत्र के माध्यम से विभिन्न विभागों के मंत्री को अपने क्षेत्र की समस्या को उठाना हो वह काम बड़े ही बखूबी ढंग से भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह ने किया है. जिसका स्पष्ट उदाहरण इस रेल बजट में दिखाई पड़ रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम-आवाम की समस्या सिमरिया पुल के समानांतर पुल के लिए 893 करोड़ मिलना, मुंगेर-साहेबपुरकमाल पुल के लिए पुन: 150 करोड़, बछवाड़ा से मुजफ्फरपुर 320 करोड़ की लागत से लाइन का दोहरीकरण, तेघड़ा में 7 से 9 नंबर फाटक के पास उपरि पुल का निर्माण, गढ़हारा में 5-6 प्रोजेक्ट पर काम जो डिजिटल इंडिया से संबंधित है. इन सब के बाद भी विपक्ष के नेताओं को बेगूसराय में कुछ नहीं लगता है. हम तो इतना कहेंगे कि अपनी आंखों पर ऐसे लोग काली चश्मा चढ़ा लिए हैं ताकि दिखायी ही न पड़े.
BREAKING NEWS
विकासोन्मुखी है रेल बजट : संजय
तसवीर- भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-5बेगूसराय(नगर).रेल मंत्री के द्वारा प्रस्तुत किया गया रेल बजट में समग्रता के साथ संपूर्णता है. पहली बार मानव रहित क्रॉसिंग समाप्त करने,17000 शौचालय, 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा से लेकर पांच साल में 8.5 लाख करोड़ का निवेश करने का संकल्प है. जो युवाओं में रोजगार के दरवाजे खोल देंगे. पूरी तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement