रेल बजट पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं

तेघड़ा. रेल बजट पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई है.भाजपाइयों ने जहां बजट को विकासोन्मुख बताया, वहीं विपक्ष ने इसे निराशाजनक करार दिया है. भाजपा नेता केशव शांडिल्य,ओमप्रकाश गुप्ता,सुभाष प्रसाद सिंह,विनय मिश्रा,दीपक राय और मृत्युंजय गौतम ने कहा है कि पूर्व रेलमंत्रियों द्वारा पूर्व के बजटों की अनदेखी की जाती थी. इसके कारण कई परियोजनाएं अधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 6:03 PM

तेघड़ा. रेल बजट पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई है.भाजपाइयों ने जहां बजट को विकासोन्मुख बताया, वहीं विपक्ष ने इसे निराशाजनक करार दिया है. भाजपा नेता केशव शांडिल्य,ओमप्रकाश गुप्ता,सुभाष प्रसाद सिंह,विनय मिश्रा,दीपक राय और मृत्युंजय गौतम ने कहा है कि पूर्व रेलमंत्रियों द्वारा पूर्व के बजटों की अनदेखी की जाती थी. इसके कारण कई परियोजनाएं अधर में लटकी हुई है.वही इस बजट में साफ-सफाई,आदर्श स्टेशन,महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष बल दिया है. रेलवे की आधारभूत संरचनाएं सुदृढ़ होगी.वही दूसरी तरफ इंका नेता संजय सिंह,सुबोध सिंह,महेंद्र कुमार, जदयू नेता अशोक सिंह भासो, श्याम नंदन राय, भाकपा नेता प्रदीप राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नयी ट्रेनों सहित अन्य योजनाओं की घोषणा नहीं की गयी.जिससे आम जनता को अपेक्षा थी.जिसको लेकर आम जनता में मायूसी देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version