पोशाक राशि व मध्याह्न भोजन से वंचित सैकड़ों स्कूली छात्रों ने किया बीआरसी का घेराव
खोदाबंदपुर. पोशाक राशि व मध्याह्न भोजन से वंचित सैकड़ों स्कूली छात्रों ने शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र का घेराव किया.प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय चमयद्दु मालपुर से बीआरसी पहुंचे छात्र व छात्राओं ने बताया कि पोशाक मद की राशि एवं एक माह से मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है.विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका से […]
खोदाबंदपुर. पोशाक राशि व मध्याह्न भोजन से वंचित सैकड़ों स्कूली छात्रों ने शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र का घेराव किया.प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय चमयद्दु मालपुर से बीआरसी पहुंचे छात्र व छात्राओं ने बताया कि पोशाक मद की राशि एवं एक माह से मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है.विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका से पोशाक मद की राशि बांटने का ठप परे मध्याह्न भोजन को चालू करने की मांग किया.लेकिन ना तो पोशाक मद की राशि उपलब्ध करवाया गया.और ना ही मध्याह्न भोजन ही चालू किया गया.हार कर सैकड़ों छात्रों ने हस्ताक्षरित आवेदन लेकर बीईओ से मांग के लिए आवेदन लेकर बीआरसी पहुंचा.बीईओ से मुलाकात ना होने पर बीआरसी का घेराव किया है.बीईओ संतोष कुमार दास ने इस संदर्भ में बताया कि कुछ तकनीकी गड़बरी है.उन्होंने बताया कि दो दिन के अंदर पोशाक राशि का वितरण व मध्याह्न भोजन चालू हो जायेगा.तब छात्रगण शांत हुए.