स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ जल जरूरी है-महापौर

लाखो. जल ही जीवन है.स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ जल जरूरी है.उक्त बातें नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने खातोपुर चौक स्थित लिमरा प्योर ड्रिकिंग वाटर के उदघाटन समारोह में कहा.फीता काटकर उदघाटन करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि यहां जल में आयरन की अधिक मात्रा है.जो शरीर को काफी नुकसान पहुंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 6:03 PM

लाखो. जल ही जीवन है.स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ जल जरूरी है.उक्त बातें नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने खातोपुर चौक स्थित लिमरा प्योर ड्रिकिंग वाटर के उदघाटन समारोह में कहा.फीता काटकर उदघाटन करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि यहां जल में आयरन की अधिक मात्रा है.जो शरीर को काफी नुकसान पहुंचा रहा है.संस्था के मालिक मो एहसान ने मेयर श्री सिंह को वचन दिया कि यहां को प्रोडेक्ट बाजार के अन्य जल से काफी बेहतर होगा.जिसका अनुभव उपभोक्ता उपयोग के बाद स्वयं करेंगे.वही इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.और मेयर श्री सिंह के द्वारा उक्त कही गयी बातों को ध्यान पूर्वक सुन रहे थे.इस मौके पर पार्षद मेहरू निशां,मो मोख्तार एवं मो रफीक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version