बलिया को जिला बनाया जाये
साहेबपुरकमाल विकास मोरचा ने निकाली रैलीतस्वीर-साइकिल रैली में शामिल विकास मोरचा के सदस्य तस्वीर-12(आवश्यक)साहेबपुरकमाल. बलिया अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर बलिया, साहेबपुरकमाल विकास मोरचा द्वारा रविवार को विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया. विकास मोरचा के संयोजक सुरेंद्र विवेक के नेतृत्व में सैकड़ों युवक साइकिल पर सवार होकर बलिया से प्रस्थान […]
साहेबपुरकमाल विकास मोरचा ने निकाली रैलीतस्वीर-साइकिल रैली में शामिल विकास मोरचा के सदस्य तस्वीर-12(आवश्यक)साहेबपुरकमाल. बलिया अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर बलिया, साहेबपुरकमाल विकास मोरचा द्वारा रविवार को विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया. विकास मोरचा के संयोजक सुरेंद्र विवेक के नेतृत्व में सैकड़ों युवक साइकिल पर सवार होकर बलिया से प्रस्थान किया और लखमिनियां, सनहा बखड्डा, पंचवीर, साहेबपुरकमाल होते हुए साहेबपुरकमाल प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. श्री विवेक ने कहा कि बलिया अनुमंडल अतिपिछड़ा इलाका है. इसके समुचित विकास के लिए बलिया अनुमंडल को जिला बनाने की मांग 17 सितंबर, 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की गयी थी. यह अनुमंडल जिला बनाने के सभी मानदंडों को पूरा करता है. फिर भी आज तक जिला बनाने की घोषणा नहीं हुई है. इससे अनुमंडल क्षेत्र की जनता में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि अगर बलिया अनुमंडल को जिला बनाने की मांग नहीं मानी गयी. तो बलिया-साहेबपुरकमाल विकास मोरचा चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. रैली में अजीत कुमार, रवि कुमार, सुजीत कुमार, रंजीत, मो अरशद, मो इम्तियाज, निशांत, रतन, कुंदन आदि शामिल थे.