शांति भंग करने पर होगी कार्रवाई

होली को लेकर शांति समिति की बैठक साहेबपुरकमाल . होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता बलिया के एसडीओ मुकेश पांडेय ने की. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि होली आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाना चाहिए. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 4:02 PM

होली को लेकर शांति समिति की बैठक साहेबपुरकमाल . होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता बलिया के एसडीओ मुकेश पांडेय ने की. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि होली आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाना चाहिए. अगर कोई शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा. होली के अवसर पर दो दिनों तक शराब की सभी दुकानें बंद रखने का एलान करते हुए प्रशासन ने होली के दिन डीजे बाजा के साथ डांस करने पर भी रोक लगा दिया.इसका उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.सदस्यों के सुझाव पर संवेदन गांव में होली से पूर्व शांति समिति की बैठक करने,चौक-चौराहों चौकीदार और पुलिस बल तैनात करने व पुलिस गश्ती तेज करने का भी फैसला लिया गया.होली के अवसर पर चोरी छिपे शराब बेचने वालों पर प्रशासन ने कड़ी निगाह रखने की बात कही.और इसमें आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील किया.बैठक में इंस्पेक्टर मो कलीम उद्दीन,थानाप्रभारी मनोज कुमार महतो, सीओ जयकृष्ण प्रसाद,प्रमुख सीताराम सहनी, उपप्रमुख वीरेंद्र यादव, भाजपा नेता अमर कुमार सिंह, जनार्दन पटेल, गोरेलाल यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version