नावकोठी . प्रखंड के ग्राम पहसारा से बगरस तक की सड़क जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित है, इसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है. सड़क की लंबाई 14.95 किलोमीटर है. यह सड़क 2002 से बननी शुरू होकर 2010 में यह तैयार हुई. इसके निर्माण में 646.37 लाख रुपये खर्च किये गये थे. वर्तमान समय में यह सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पहसारा से बगरस के बीच इनैया, बेगमपुर, नावकोठी, हसनपुर वागर, चकमुजफ्फर,विशनपुर,समसा गांव हैं. इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, जो कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. यह सड़क प्रखंड से अनुमंडल को जोड़ने का काम करती है. इस प्रखंड की अर्थव्यवस्था, शिक्षा से यह सड़क जुड़ी हुई है. आज यह सड़क पुनर्निर्माण की बाट जोह रही है. युवा लोजपा अध्यक्ष घनश्याम कुमार, अमरनाथ झा, मुखिया रीना जायसवाल, मुखिया मुक्ति नारायण सिंह, मुखिया जयजय राम महतो, मुखिया गणेश पोद्दार, बीस सूत्री अध्यक्ष केशरी नंदन मिश्र, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज सिंह, अनमोल कुमार ने इस सड़क के निर्माण की मांग की है.
नहीं हो रही सड़क की मरम्मत
नावकोठी . प्रखंड के ग्राम पहसारा से बगरस तक की सड़क जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित है, इसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है. सड़क की लंबाई 14.95 किलोमीटर है. यह सड़क 2002 से बननी शुरू होकर 2010 में यह तैयार हुई. इसके निर्माण में 646.37 लाख रुपये खर्च किये गये थे. वर्तमान समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement