पटोरी ने कप पर जमाया कब्जा
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनलतस्वीर-शील्ड के साथ खिलाड़ी तस्वीर-16मंसूरचक. खेल से मिलती है युवाओं को आत्मप्रेरणा,देश का गौरव है खेल युवाओं ने क्रिकेट हॉकी, वॉलीबॉल,हैंड बॉल, कबड्डी आदि खेलों के माध्यम से देश से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं. उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय स्तर सी बोर्ड के सदस्य सह प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय श्यामजी […]
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनलतस्वीर-शील्ड के साथ खिलाड़ी तस्वीर-16मंसूरचक. खेल से मिलती है युवाओं को आत्मप्रेरणा,देश का गौरव है खेल युवाओं ने क्रिकेट हॉकी, वॉलीबॉल,हैंड बॉल, कबड्डी आदि खेलों के माध्यम से देश से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं. उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय स्तर सी बोर्ड के सदस्य सह प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय श्यामजी ने बछवाड़ा रेलवे मैदान में आर्मी आदर्श स्पोर्ट्स क्लब, नारेपुर द्वारा संचालित स्व कौशल महतो की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहीं. फाइनल मैच पटोरी व बेगूसराय के बीच खेला गया,जिसमें पटोरी ने 2-0 से जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमाया. मैच रेफरी महंत विजय, कर्मजीत कुमार, जितेंद्र कुमार द्वारा निष्पक्ष भावना से दिये गये निर्णयों को दोनों टीमों के कप्तान, खिलाडि़यों ने सराहना की. विजेता एवं उपविजेता टीमों के कप्तानों को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक शिवचंद्र राय, समाजसेवी गणेश शंकर दत्त ईश्वर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनमोहन महतो ने किया.