रेलवे ट्रैक से शव गायब करने की जांच का आदेश
बखरी(नगर). शनिवार को सलौना रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर महिला की मौत होने के बाद शव गायब होने के मामले में रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने खगडि़या जीआरपी के थानाध्यक्ष को जांच करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि शुक्रवार की देर संध्या मालगोदाम के समीप एक ट्रेन में सवार अज्ञात […]
बखरी(नगर). शनिवार को सलौना रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर महिला की मौत होने के बाद शव गायब होने के मामले में रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने खगडि़या जीआरपी के थानाध्यक्ष को जांच करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि शुक्रवार की देर संध्या मालगोदाम के समीप एक ट्रेन में सवार अज्ञात महिला ने छलांग लगा दी थी, जिसमें उसका दोनों पैर कट गये थे. महिला मदद के लिए कराहती रही, लेकिन उसकी सुधि न तो रेल प्रशासन ने और न ही राहगीरों ने ही ली थी. लिहाजा रेलवे ट्रैक पर ही उसने दम तोड़ दिया. खगडि़या जीआरपी के पहुंचने से पूर्व ही मृतका के परिजन शव को बोलेरो में लाद कर लेते चले गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिये हैं.