देश में नौकरशाहों और पूंजीपतियों की सरकार

भाकपा का 17वां तीन दिवसीय जिला सम्मेलन शुरूभाकपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल मार्चतस्वीर-मार्च में शामिल कार्यकर्ता व जनसेवा के सदस्य तस्वीर-9,10बेगूसराय(नगर).भाकपा के लाल सिपाही फिरकापरस्तों, कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ंेगे.भाकपा आम आवाम की आवाज है. इसने सदैव साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपनी शहादत दी है. उक्त बातें भाकपा बेगूसराय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:02 PM

भाकपा का 17वां तीन दिवसीय जिला सम्मेलन शुरूभाकपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल मार्चतस्वीर-मार्च में शामिल कार्यकर्ता व जनसेवा के सदस्य तस्वीर-9,10बेगूसराय(नगर).भाकपा के लाल सिपाही फिरकापरस्तों, कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ंेगे.भाकपा आम आवाम की आवाज है. इसने सदैव साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपनी शहादत दी है. उक्त बातें भाकपा बेगूसराय के 17वें जिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कही. श्री सिंह ने कहा कि देश में नौकरशाहों और पूंजीपतियों की सरकार है. जो केवल अच्छे दिन के बहाने गरीबों का शोषण कर रही है. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 17वां तीन दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन बाघा चंदेश्वरी नगर, डॉ पी गुप्ता सभागार के सामुदायिक भवन में शुरू हुआ. सम्मेलन के पहले दिन बाघा से जनसेवा दल का परेड मार्च शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए पुन: आयोजन स्थल पर पहुंचा,जहां जनसेवा दल की ओर से झंडोत्तोलन व आंदोलन में शहीद हुए कॉमरेडों को सलामी दी. 1945 से लगातार पार्टी से जुड़े रहे कॉमरेड रामसागर मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राज्य सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, विधायक अवधेश राय राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र महतो, चक्रधर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. दूसरी ओर सम्मेलन स्थल पर कार्यकर्ताओं के बीच जम कर हंगामा भी हुआ. बताया जाता है कि उक्त सम्मेलन तीन दिनों के लिए पूर्व से आयोजित था, लेकिन प्रदेश भाकपा के द्वारा इस सम्मेलन को मात्र एक दिन में ही समाप्त कर दिये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version