14 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

मंसूरचक. बछवाड़ा प्रखंड की गोधना पंचायत में मुखिया पद का उपचुनाव 14 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ. कुल 6 हजार 6 सौ 57 मतदाताओं में से 3 हजार 3 सौ 86 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष 15 सौ 49 एवं महिलाएं 18 सौ 37 शामिल थे. मुखिया पद के चार प्रत्याशी नीतू देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 9:02 PM

मंसूरचक. बछवाड़ा प्रखंड की गोधना पंचायत में मुखिया पद का उपचुनाव 14 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ. कुल 6 हजार 6 सौ 57 मतदाताओं में से 3 हजार 3 सौ 86 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष 15 सौ 49 एवं महिलाएं 18 सौ 37 शामिल थे. मुखिया पद के चार प्रत्याशी नीतू देवी, यशोदा देवी,ममता देवी, सुशीला देवी का भाग्य बक्से में बंद हो चुका है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रघुवंश प्रसाद ने बताया कि सोमवार के दिन 8 बजे सुबह से मतगणना प्रखंड कार्यालय में होगी.