गूप्त सूचना के आधार पर एक गिरफ्तार
बलिया. डंडारी थाना पुलिस ने प्रतापपुर निवासी गौतम यादव को बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी के बाद बलिया एएसपी कुमार आशीष द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी गयी. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के द्वारा साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या-350/14 में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी गयी है. […]
बलिया. डंडारी थाना पुलिस ने प्रतापपुर निवासी गौतम यादव को बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी के बाद बलिया एएसपी कुमार आशीष द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी गयी. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के द्वारा साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या-350/14 में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी गयी है. इसके तहत गौतम यादव ने 29 हजार नकद रुपये के साथ-साथ सैमसंग मोबाइल की लूट अपने सहयोगी मंजेश कुमार के साथ की थी. मंजेश कुमार को डंडारी थाना कांड संख्या-9/15 में आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है. वहीं गौतम यादव पूर्व में भी थाना कांड संख्या-33/06 के तहत जेल में सजा काट चुका है. गौतम यादव की गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर कलामउद्दीन, प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन सहित अन्य शामिल थे.