समाज सेवा की भावना से काम करता हूं : विशुनदेव
तसवीर-6-शिक्षक विशुनदेव पासवाननीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत में मां महारानी स्थान के पास सड़क पर वर्षों से जलजमाव हो रहा था. पानी को सड़ने के बाद बजबजाती गंदगी से निकल रही बदबू से लोग आना-जाना छोड़ दिया था. लेकिन शिक्षा का दीप जलाने में आधी जिंदगी गुजारनेवाले एक रिटायर्ड शिक्षक विशुनदेव पासवान ने अपनी […]
तसवीर-6-शिक्षक विशुनदेव पासवाननीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत में मां महारानी स्थान के पास सड़क पर वर्षों से जलजमाव हो रहा था. पानी को सड़ने के बाद बजबजाती गंदगी से निकल रही बदबू से लोग आना-जाना छोड़ दिया था. लेकिन शिक्षा का दीप जलाने में आधी जिंदगी गुजारनेवाले एक रिटायर्ड शिक्षक विशुनदेव पासवान ने अपनी जेब ढीली की और मां महारानी स्थान की सूरत ही बदल दी. श्री पासवान ने अपनी जेब से 20 हजार रुपये खर्च कर 30 टेलर मिट्टी भरवायी. इस संबंध में पूछने पर श्री पासवान ने कहा कि समाज सेवा की भावना से समाज में कोई काम करते हैं. बच्चों को पढ़ाने में आधी जिंदगी बीत गयी, अब बचे जीवन को समाज के लोगों के साथ बिताने की इच्छा है. उनके द्वारा किये गये इस कार्य पर लोगों ने खुशी का इजार करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है.