स्वाइन फ्लू को लेकर बेगूसराय में भी है दहशत का माहौल
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गयी है पूरी व्यवस्थातसवीर-7- सिविल सर्जन बेगूसरायबेगूसराय (नगर). तेजी से पांव पसार रहे स्वाइन फ्लू को लेक र बेगूसराय के लोगों में भी दहशत देखी जा रही है. हालांकि जिले में अब तक एक भी मरीज कहीं से चिह्नित नहीं किया गया है. इसके तहत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग […]
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गयी है पूरी व्यवस्थातसवीर-7- सिविल सर्जन बेगूसरायबेगूसराय (नगर). तेजी से पांव पसार रहे स्वाइन फ्लू को लेक र बेगूसराय के लोगों में भी दहशत देखी जा रही है. हालांकि जिले में अब तक एक भी मरीज कहीं से चिह्नित नहीं किया गया है. इसके तहत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अपने को फिलहाल राहत महसूस कर रही है. स्वाइन फ्लू के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. इसके लिए विभाग के द्वारा सभी पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल में दवा और अन्य साधनों को उपलब्ध करा रखा है. कहीं से भी इस तरह की मरीज आ जाने पर स्वास्थ्य विभाग उसके इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है. सदर अस्पताल में पांच बेड 24 घंटे तैयार रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके. इसके अलावे पर्याप्त मात्रा में स्वाइन फ्लू की दवा, जांच व अन्य किट भी उपलब्ध रखी गयी है. वहीं दूसरी ओर जिले के सबसे बड़े ऐलेक्सिया अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए तमाम सुविधाएं व साधन उपलब्ध करा रखा है. इसके लिए ऐलेक्सिया अस्पताल में अलग से एक यूनिट बनाया गया है. जहां 24 घंटे चिकित्सकों व कर्मियों की टीम पूरी तरह से मुस्तैद हैं. हालांकि इस अस्पताल में भी अब तक एक भी मरीज सामने नहीं आया है. क्या कहते हैं सीएसस्वाइन फ्लू को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल में पूरी सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए पांच बेड अलग से लगाया गया है. जहां चिकित्सकों की टीम रात-दिन तैनात रहते हैं. इसके लिए दवा का भी स्टॉक कर रखा गया है ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके. डॉ वीरेंद्र कुमार,सिविल सर्जन, बेगूसराय
