इंटर विज्ञान की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न
तसवीर- कड़ी सुरक्षा में इंटर की परीक्षा देते परीक्षार्थीतसवीर-16परीक्षार्थियों में दिखा उत्साहबेगूसराय (नगर). जिले के 23 केंद्रों पर चल रहे इंटर की परीक्षा सोमवार को गणित विषय के साथ ही संपन्न हो गयी. वहीं कला संकाय के परीक्षार्थियों की परीक्षा मंगलवार को संपन्न होगी. विज्ञान संकाय के गणित विषय के प्रश्नों को काफी सरलतापूर्वक अधिकतर […]
तसवीर- कड़ी सुरक्षा में इंटर की परीक्षा देते परीक्षार्थीतसवीर-16परीक्षार्थियों में दिखा उत्साहबेगूसराय (नगर). जिले के 23 केंद्रों पर चल रहे इंटर की परीक्षा सोमवार को गणित विषय के साथ ही संपन्न हो गयी. वहीं कला संकाय के परीक्षार्थियों की परीक्षा मंगलवार को संपन्न होगी. विज्ञान संकाय के गणित विषय के प्रश्नों को काफी सरलतापूर्वक अधिकतर छात्रों ने उसका हाल निकाला. शहर के जीडी कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में गणित की आयोजित परीक्षा में 1138, एसबीएसएस कॉलेज में 1458, आयुर्वेदिक कॉलेज में 809, जेके उच्च विद्यालय में 614, ज्ञान भारती उच्च विद्यालय में 259 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में 353, ओमर बालिका उच्च विद्यालय में 572, बीपी उच्च विद्यालय में 1681, एमआरजेडी कॉलेज में 989 परीक्षार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी. विज्ञान विषय के परीक्षा के समापन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विज्ञान के परीक्षार्थियों की परीक्षा शांतिपूर्वक सोमवार को संपन्न हो गयी. जबकि द्वितीय पाली में विभिन्न केंद्रों पर अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया. परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने एक-दूसरे को होली की बधाई देकर वापस अपने घर लौटे.