जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान
तसवीर- सम्मेलन में जन गीत प्रस्तुत करते कलाकारतसवीर-19भाकपा के 17वां जिला सम्मेलन का समापनभाजपा की सरकार में महिलाओं पर जुल्म व अत्याचार बढ़े हैं : उषा सिन्हाबेगूसराय (नगर). केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण व बेगूसराय में पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना समेत अन्य जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने के आह्वान के साथ ही भाकपा का […]
तसवीर- सम्मेलन में जन गीत प्रस्तुत करते कलाकारतसवीर-19भाकपा के 17वां जिला सम्मेलन का समापनभाजपा की सरकार में महिलाओं पर जुल्म व अत्याचार बढ़े हैं : उषा सिन्हाबेगूसराय (नगर). केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण व बेगूसराय में पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना समेत अन्य जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने के आह्वान के साथ ही भाकपा का 17 वां जिला सम्मेलन सोमवार को संपन्न हो गया. इस सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि मंझौल की कांवर झील की सूखी जमीन जिस पर किसान खेत जोत कर रहे हैं. उस जमीन को पक्षी बिहार के नाम पर पर्यटन या वन विभाग के किसी भी हस्तक्षेप का पार्टी विरोध करेगा. पांच सदस्यीय राज्य पर्यवेक्षकों व पांच सदस्योंवाली अध्यक्ष मंडली के बीच जिले के कुल 240 प्रतिनिधियों ने राज्य सम्मेलन के लिए 45 डेलीगेट का चुनाव किया. सम्मेलन की अध्यक्षता उषा सहनी, राजीव रंजन, रामरतन सिंह, अनवर अली व सत्य नारायण महतो ने किया. इस मौके पर राज्य पर्यवेक्षक पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय, सत्यनारायण सिंह, रामचंद्र महतो, बद्रीलाल, जितेंद्र नाथ समेत अन्य भाकपा नेताओं ने संबोधित किया. सम्मेलन में बतौर महिला प्रतिनिधि के रू प में उपस्थित पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं पर जुल्म व अत्याचार बढ़े हैं. भाकपा संगठित महिला संगठन के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए लगातार संघर्ष कर रही है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विधायक अवधेश राय, राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, जब्बार आलम, जानकी पासवान समेत अन्य भाकपा नेताओं ने संबोधित करते हुए हक की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया.