विकास के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता : माकपा
बेगूसराय (नगर) : माकपा दरियापुर शाखा के तत्वावधान में दरियापुर पंचायत की विभिन्न समसयाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता दरियापुर पंचायत के सरपंच रामसेवक राय तथा संचालन उमेश पंडित ने किया. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए माकपा के नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा […]
बेगूसराय (नगर) : माकपा दरियापुर शाखा के तत्वावधान में दरियापुर पंचायत की विभिन्न समसयाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर कन्वेंशन का आयोजन किया गया.
अध्यक्षता दरियापुर पंचायत के सरपंच रामसेवक राय तथा संचालन उमेश पंडित ने किया. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए माकपा के नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ राजनीति का व्यवसायीकरण तो दूसरी ओर राजनीति का अपराधीकरण, तीसरी ओर जातीय राजनीति का संकट तो सबसे ऊपर जनतांत्रिक निकायों पर नौकरशाही–अफसरशाही विकास के सपनों को ध्वस्त कर देती है.
दरियापुर को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा तो मिला, लेकिन यह पंचायत हकीकत का रूप नहीं ले पायी है. इसके लिए आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है. कन्वेंशन को रामचंद्र रजक, रामविलास सिंह, उपेंद्र शर्मा, पंचबदन रजक, महेश पासवान, मो अशरफ, अरविंद यादव आदि ने संबोधित किया.