जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया होली मिलन समारोह
गढ़हारा. स्थानीय बारो बाजार में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह किया. अध्यक्षता पूर्व सरपंच सह जदयू नेता मो नदीम ने की. श्री नदीम ने कहा कि होली त्योहार भाईचारा, आपसी प्यार व एक-दूसरे से मिलने-जुलने का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से अपील की कि शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व का […]
गढ़हारा. स्थानीय बारो बाजार में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह किया. अध्यक्षता पूर्व सरपंच सह जदयू नेता मो नदीम ने की. श्री नदीम ने कहा कि होली त्योहार भाईचारा, आपसी प्यार व एक-दूसरे से मिलने-जुलने का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से अपील की कि शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व का आनंद उठायें. राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का प्रतीक होली है. मौके पर उपस्थित लालबहादुर, पूर्व मुखिया मो जफर आलम, सिकंदर कुमार, डॉ शिवजी चंद्रवंशी, देव कुमार, अरुण कुमार समेत अन्य जदयू कार्यकता एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए होली की मुबारक बाद दी.