फुलवडि़या में चला वाहन चेकिंग अभियान

बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक पर मंगलवार को जिलाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. फुलवडि़या पुलिस ने बताया कि वाहन से संबंधित जरूरी कागजात की कमी तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले कई वाहन चालकों को आर्थिक जुर्माना किया गया तथा लोगों को ट्रैफिक नियमों के अनुसार बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 6:03 PM

बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक पर मंगलवार को जिलाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. फुलवडि़या पुलिस ने बताया कि वाहन से संबंधित जरूरी कागजात की कमी तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले कई वाहन चालकों को आर्थिक जुर्माना किया गया तथा लोगों को ट्रैफिक नियमों के अनुसार बाइक चलाने की कड़ी चेतावनी दी गयी. इस अवसर पर तेघड़ा के अंचल अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राय, फुलवडि़या थाने के पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप पांडेय, सच्चिदानंद दूबे, मो कैसर खान सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे. चेकिंग सेे लोगों में अफरा-तफरी मची रही. तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 चौक पर भी पुलिस ने पूरी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर तलाशी ली. वाहन चेकिंग अभियान में तेघड़ा पुलिस के कई पदाधिकारी और जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version