किसानो के बीच बोनस वितरित
तस्वीर-किसानों के बीच बोनस वितरण करते पदाधिकारी तस्वीर-19बखरी(नगर). दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति राटन, बगरस द्वारा किसानों के बीच सत्र 2011-12 एवं 2012-13 के बोनस का वितरण किया गया. बोनस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बरौनी डेयरी के खगडि़या जोन की क्षेत्रीय प्रभारी विद्या कुमारी ने कहा कि किसी भी समिति की सफलता का मूल […]
तस्वीर-किसानों के बीच बोनस वितरण करते पदाधिकारी तस्वीर-19बखरी(नगर). दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति राटन, बगरस द्वारा किसानों के बीच सत्र 2011-12 एवं 2012-13 के बोनस का वितरण किया गया. बोनस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बरौनी डेयरी के खगडि़या जोन की क्षेत्रीय प्रभारी विद्या कुमारी ने कहा कि किसी भी समिति की सफलता का मूल मंत्र सही माप, सही जांच एवं समय पर भुगतान है. मूल मंत्र को लागू कर हर समिति अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकती है.सुपरवाइजर अजीत कुमार ने कहा कि राटन-बगरस के किसानों की जागरूकता का ही परिणाम है कि यह समिति पूरे अनुमंडल में अग्रणी बनी हुई है.साक्षर भारत के प्रखंड सचिव जितेंद्र जीतू ने कहा कि किसानों को दूध की जांच के मुताबिक सही कीमत मिलना चाहिए. यह तभी संभव है.जब किसान जागरूक होंगे. राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्यकांत पासवान ने उपस्थित पदाधिकारियों से अनुमंडल के अन्य समितियों में भी अविलंब बोनस वितरित करवाने की मांग की.समिति के सचिव जितेंद्र कुमार महतो ने बताया कि वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में समिति ने 2 लाख 44 हजार एक सौ साठ रुपये शुद्ध लाभांश प्राप्त किया. समारोह के माध्यम से 116 किसानों के बीच 1 लाख 51 हजार 1 सौ 49 रुपये की राशि का कुल बोनस वितरण किया गया. बोनस के अलावा प्रगतिशील किसानों को भेंट स्वरूप बाल्टी और नि:सहाय महिला व पुरुषों को साड़ी-धोती दी गयी. आगत अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष बौएलाल महतो व पंचायत की मुखिया सरोजनी भारती ने शाल ओढ़ा कर किया. इस मौके पर नवनियोजित जिला पार्षद दरोगी पासवान, पथ निरीक्षक नीलेश कुमार,किसान राजकुमार आदि उपस्थित थे.
