प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक
मटिहानी. मटिहानी बीआरसी भवन में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सगीर अहमद ने की. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि असैनिक कार्य की उपयोगिता, बाल पंजी निर्धारण, समेकन प्रपत्र जमा करने, पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति उपयोगिता जमा करने, सर्वशिक्षा […]
मटिहानी. मटिहानी बीआरसी भवन में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सगीर अहमद ने की. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि असैनिक कार्य की उपयोगिता, बाल पंजी निर्धारण, समेकन प्रपत्र जमा करने, पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति उपयोगिता जमा करने, सर्वशिक्षा अभियान द्वारा भवन निर्माण का उपयोगिता जमा करने की बात कही. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 31 विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किया गया. 31 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल वेतन पर रोक लगा दी गयी है. मौके पर बीआरपी चंद्रकांत, पंकज कुमार राय, रामसेवक मोची, संकुल समन्वयक फूलेना चौधरी,राजकुमार सिंह, मो जमील अहमद, मो सकील अहमद, मध्याह्न भोजन प्रभारी अमर कुमार सहित अन्य प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे.