प्राणघातक हमले के आरोपित की याचिका खारिज
बेगूसराय(कोर्ट). प्राणघातक हमला मामले के आरोपित चेरियाबरियारपुर थाने के गोपालपुर निवासी शंकर चौधरी की जमानत याचिका को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया. आरोपित पर आरोप है कि 14 फरवरी, 2015 की रात्रि साढ़े नौ बजे ग्रामीण सूचक को रड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर […]
बेगूसराय(कोर्ट). प्राणघातक हमला मामले के आरोपित चेरियाबरियारपुर थाने के गोपालपुर निवासी शंकर चौधरी की जमानत याचिका को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया. आरोपित पर आरोप है कि 14 फरवरी, 2015 की रात्रि साढ़े नौ बजे ग्रामीण सूचक को रड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सूचक की ओर से अधिवक्ता वीरेंद्र वर्मा ने बहस की. घटना की प्राथमिकी सूचक ने चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या-17/15 के तहत दर्ज करायी गयी है.