शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय
तसवीर-बैठक को संबोधित करते उप मुख्य पार्षद सुरेश रौशनतसवीर-12(आवश्यक)तेघड़ा. होली को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रदीप राय ने की. थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने आम लोगों से होली के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. होली के दौरान मसजिद के पास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों को […]
तसवीर-बैठक को संबोधित करते उप मुख्य पार्षद सुरेश रौशनतसवीर-12(आवश्यक)तेघड़ा. होली को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रदीप राय ने की. थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने आम लोगों से होली के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. होली के दौरान मसजिद के पास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों को लगाया गया है, ताकि नमाज के वक्त किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस मौके पर तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सुरेश रौशन ने बाजार में तेज वाहन के परिचालन पर रोक लगाने, पुलिस गश्त तेज करने, हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने का सुझाव दिया. इस मौके पर एसडीपीओ मो अब्दुल्ला, अनुमंडलाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल ने होली को लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को टास्क दिया. बैठक में शालिनी देवी, शंकर साहु, राम उदगार पासवान, देव कुमार, सुबोध कुमार सिंह, रंजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.