profilePicture

होली के माध्यम से समरस समाज का निर्माण संभव : मेयर

, होली मिलन समारोह का आयोजनतसवीर- अपने आवास पर होली को लेकर धमाल मचाते मेयर व अन्यतसवीर-15(आवश्यक) बेगूसराय(नगर). होली के माध्यम से समरस समाज का निर्माण संभव है. यह पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे का पर्व है. इसे मिलजुल कर मनाने की जरू रत है. उक्त बातें अपने रतनपुर आवास पर होली मिलन के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 8:03 PM

, होली मिलन समारोह का आयोजनतसवीर- अपने आवास पर होली को लेकर धमाल मचाते मेयर व अन्यतसवीर-15(आवश्यक) बेगूसराय(नगर). होली के माध्यम से समरस समाज का निर्माण संभव है. यह पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे का पर्व है. इसे मिलजुल कर मनाने की जरू रत है. उक्त बातें अपने रतनपुर आवास पर होली मिलन के दौरान नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने कहीं. इस मौके पर मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने होली की महत्ता को बताते हुए लोगों से इसे उत्साह के साथ मनाने की अपील की. इस मौके पर एएसपी मयंक कुमार, सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, छात्र नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, गौरव सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मौके पर युवा वर्गो के द्वारा रंग-अबीर से सराबोर होकर जमकर धमाल मचाया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. वहीं उपस्थित लोगों ने लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया.

Next Article

Exit mobile version