अनुदान मिलने से कर्मियों में हर्ष
बेगूसराय(नगर). एसएनआर कॉलेज चमथा में शैक्षिक सत्र 2008-10 के अनुदान होली में मिलने से शिक्षक एवं कर्मियों में काफी हर्ष है.अनुदान मिलने के उपरांत कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्राचार्य आवास पर आकर अपने प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर को रंग एवं अबीर से सराबोर कर एक-दूसरे का हार्दिक शुभकामना दी.इस अवसर […]
बेगूसराय(नगर). एसएनआर कॉलेज चमथा में शैक्षिक सत्र 2008-10 के अनुदान होली में मिलने से शिक्षक एवं कर्मियों में काफी हर्ष है.अनुदान मिलने के उपरांत कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्राचार्य आवास पर आकर अपने प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर को रंग एवं अबीर से सराबोर कर एक-दूसरे का हार्दिक शुभकामना दी.इस अवसर पर केदार प्रसाद सिंह,मेघनाथ सिंह,प्रमोद कुमार साह,कर्ण किशोर प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह,अमरनाथ सिंह, प्रभात कुमार,इंदू भूषण पाठक, पंकज कुमार सहित आदि उपस्थित थे.