अंधविश्वास के विरुद्ध किया जागरूक

तस्वीर-कर्तव्य दिखाते भंते बुद्धप्रकाश तस्वीर-6बेगूसराय(नगर). रीवर वैली स्कूल में अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक चेतना जागृत करने हेतु बच्चों को संबोधित किया गया.साइंस फार सोसाइटी पटना सह पूर्व अल्प संख्यक आयोग सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश ने कॉपर निकस गैलेलियों जैसे वैज्ञानिकों के जीवन से सीख लेने का आह्वान किया.बच्चों एवं शिक्षकों से भरे विद्यालय के विवेकानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:03 PM

तस्वीर-कर्तव्य दिखाते भंते बुद्धप्रकाश तस्वीर-6बेगूसराय(नगर). रीवर वैली स्कूल में अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक चेतना जागृत करने हेतु बच्चों को संबोधित किया गया.साइंस फार सोसाइटी पटना सह पूर्व अल्प संख्यक आयोग सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश ने कॉपर निकस गैलेलियों जैसे वैज्ञानिकों के जीवन से सीख लेने का आह्वान किया.बच्चों एवं शिक्षकों से भरे विद्यालय के विवेकानंद सभागार में भंतेजी ने ढ़ेर सारे उदाहरण के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक एवं बौद्धिक चेतना विकसित करने का हरसंभव प्रयास किया.कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के चेयरमैन इआरएन सिंह जी ने भंते का स्वागत करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने की सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ आनंदी शंकर सिंह ने किया.तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य वीणा सिंह ने किया.इस अवसर पर विद्यालय के टीजीटी ललन प्रसाद सिंह,पीजीटी गणित प्रेमकुमार तथा पीजीटी रसायन विज्ञान नरेंद्र कुमार तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version