बुलेट व पियाजिओ शो रू म में होली को लेकर मची धूम धमाल(आवश्यक)

बेगूसराय(नगर). शहर के मशहूर बुलेट शो रू म एवं पियाजिओ शो रू म में होली को लेकर जम कर धमाल मचाया गया. इस मौके पर बेगूसराय के अलावे बाहर से आये कलाकारों ने होली गीतों पर जम कर धमाल मचाया. रंग-अबीर से सराबोर लोगों का स्वागत शो रू म के प्रबंधक राजू कुमार ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:03 PM

बेगूसराय(नगर). शहर के मशहूर बुलेट शो रू म एवं पियाजिओ शो रू म में होली को लेकर जम कर धमाल मचाया गया. इस मौके पर बेगूसराय के अलावे बाहर से आये कलाकारों ने होली गीतों पर जम कर धमाल मचाया. रंग-अबीर से सराबोर लोगों का स्वागत शो रू म के प्रबंधक राजू कुमार ने किया. इस मौके पर लोगों ने जम कर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर शो रू म के कर्मियों व आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रबंधक राजू कुमार ने कहा कि होली आपसी भाईचारा व प्रेम का त्योहार है. इस पर्व के माध्यम से समाज में समरसता का माहौल बनता है. इस पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मनाने की जरू रत है. इस दौरान बेगूसराय के अलावे आस-पास के जिले के भी बुलेट के दीवाने उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version