मुखिया पुत्र समेत सात नामजद, दो गिरफ्तारमुखिया के छोटे भाई की पत्नी शिरोमणि देवी प्राथमिक स्कूल में रसोइये के पद पर थीबेगूसराय(नगर). थाना क्षेत्र की गढ़पुरा पंचायत के मुखिया परिवार में भाई के परिजनों के साथ जमीन विवाद था. विवाद इतना बढ़ गया कि वह मारपीट में बदल गयी. इसी क्रम में एक महिला गंभीर रू प से चोटिल हो गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त महिला गढ़पुरा पंचायत के मुखिया जिलेश्वर मुखिया के छोटे भाई की पत्नी शिरोमणि देवी जो एक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में रसोइये के रू प में कार्यरत थी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम दोनों भाइयों के विवाद में उक्त महिला गंभीर रू प से चोटिल हो गयी. उसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल, बेगूसराय में नगर थाने की पुलिस के समक्ष मृतका के पति कपिलेश्वर मुखिया के पुत्र समेत सात लोगों को नामजद किया गया है. इस संबंध में 12/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मारपीट में महिला की मौत
मुखिया पुत्र समेत सात नामजद, दो गिरफ्तारमुखिया के छोटे भाई की पत्नी शिरोमणि देवी प्राथमिक स्कूल में रसोइये के पद पर थीबेगूसराय(नगर). थाना क्षेत्र की गढ़पुरा पंचायत के मुखिया परिवार में भाई के परिजनों के साथ जमीन विवाद था. विवाद इतना बढ़ गया कि वह मारपीट में बदल गयी. इसी क्रम में एक महिला गंभीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement