छापेमारी अभियान में 148 पॉउच व देसी शराब बरामद

मंसूरचक/बछवाड़ा. होली के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु नये पदस्थापित थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने दल-बल के साथ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर 148 पाउच व देशी शराब की बोतलें पकड़ने में सफल रहे. रूदौली गांव से लक्ष्मण चौधरी के पास से 70 देसी शराब की बोतलें, कदराबाद के प्रमोद चौधरी के यहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

मंसूरचक/बछवाड़ा. होली के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु नये पदस्थापित थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने दल-बल के साथ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर 148 पाउच व देशी शराब की बोतलें पकड़ने में सफल रहे. रूदौली गांव से लक्ष्मण चौधरी के पास से 70 देसी शराब की बोतलें, कदराबाद के प्रमोद चौधरी के यहां से 24 देसी शराब की बोतलें, मनोज केवट के यहां से 18 बोतलें एवं झमटिया चौक से स्थित दुकान से 36 बोतलें पकड़ी गयीं.

Next Article

Exit mobile version