स्वाइन फ्लू का एक और मरीज मिला

ऐलेक्सिया में पहुंची विशेषज्ञ दलों की टीमबेगूसराय(नगर). स्वास्थ्य महकमे को झकझोर कर रख देने वाली स्वाइन फ्लू बीमारी ने बेगूसराय में सक्रिय रू प से अपना पांव पसार कर जहां लोगों को दहशत में डाल दिया है, वहीं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की भी नींद उड़ा दी है. ऐलेक्सिया अस्पताल में इलाजरत शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

ऐलेक्सिया में पहुंची विशेषज्ञ दलों की टीमबेगूसराय(नगर). स्वास्थ्य महकमे को झकझोर कर रख देने वाली स्वाइन फ्लू बीमारी ने बेगूसराय में सक्रिय रू प से अपना पांव पसार कर जहां लोगों को दहशत में डाल दिया है, वहीं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की भी नींद उड़ा दी है. ऐलेक्सिया अस्पताल में इलाजरत शहर के हेमरा निवासी संजय कुमार की 15 वर्षीया पुत्री मयूरी कुमारी में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इसकी पुष्टि एसआरएल लैब मुंबई की प्राप्त जांच रिपोर्ट में की गयी है. बताया जाता है कि पिछले पांच दिन पहले मयूरी उक्त अस्पताल में भरती हुई थी. उसे इतनी तेज बुखार थी कि वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. गले में खरास व सांस तेज चलने की शिकायत थी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसआरएल जांच करायी गयी थी. शनिवार की दोपहर में रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि चिकित्सकों की टीम ने की है. ज्ञात हो कि चार फरवरी को पूर्व में भी इसी अस्पताल में डुमरी निवासी अमरदीप पासवान को स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गयी थी. उक्त दोनों मरीजों का इलाज ऐलेक्सिया अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के निदेश्क डॉ धीरज कुमार शांडिल्या ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पीडि़त अमरदीप व मयूरी में बहुत हद तक सुधार हुआ है. स्वाइन फ्लू मराीजों के लिए स्पेशल आइसीयू में दोनों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के प्रकोप को लेकर बाहर से चिकित्सकों का एक दल ऐलेक्सिया पहुंच गया है. निदेश्क ने बताया कि स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए विशेष तैयारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version