वैन को लेकर भाग रहा अभियुक्त गिरफ्तार
बीहट़ एफसीआइ थाना क्षेत्र के व्यस्ततम बीहट चांदनी चौक पर खड़े एक पिकअप वैन को लेकर भागते जागीर टोला बीहट निवासी विजय सिंह को पुलिस पब्लिक ने खदेड ़कर पकड़ लिया. गाड़ी चालक हवासपुर बरौनी थाना निवासी रामपदारथ तांती द्वारा थाना कांड संख्या-77/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ड्राइवर […]
बीहट़ एफसीआइ थाना क्षेत्र के व्यस्ततम बीहट चांदनी चौक पर खड़े एक पिकअप वैन को लेकर भागते जागीर टोला बीहट निवासी विजय सिंह को पुलिस पब्लिक ने खदेड ़कर पकड़ लिया. गाड़ी चालक हवासपुर बरौनी थाना निवासी रामपदारथ तांती द्वारा थाना कांड संख्या-77/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ड्राइवर गाड़ी लगा कर सामान खरीदने बाजार गया, तभी मौका पाकर अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम देने की कोशिश की गयी और पकड़ा गया.