दो विधवाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बलिया. प्रखंड के थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर विधवाओं के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने पीडि़ताओं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन व आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. ज्ञातव्य हो कि बड़ी बलिया की पीडि़ता विधवा चंचला देवी(काल्पनिक) ने बताया कि मैं सब्जी बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

बलिया. प्रखंड के थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर विधवाओं के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने पीडि़ताओं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन व आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. ज्ञातव्य हो कि बड़ी बलिया की पीडि़ता विधवा चंचला देवी(काल्पनिक) ने बताया कि मैं सब्जी बाजार से बेच कर घर पहुंची तो पड़ोसी ने घर में घुस कर अच्छी-अच्छी बातें करने लगा और उसके बाद गलत नीयत से छेड़खानी करने लगा. हल्ला करने पर भाग गया. उक्त मामले में पीडि़ता के बयान पर प्राथमिकी संख्या 60/15 दर्ज कर ली गयी है. दूसरी घटना लखमिनियां मनारी गाछी में घटी, जहां विधवा हीरामनि देवी(काल्पनिक) के घर तीन मनचले घुस गये और होली खेलने को कहा. जब उसने मना किया तो दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. पीडि़ता द्वारा शोर मचाने पर गोतिनी व एक व्यक्ति बचाने आये, जिसे आरोपितों ने पिस्तौल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया. घायलों का इलाज बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. पीडि़ता ने थाने को लिखित सूचना दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version