अजूबा टोपी की बाजारों में रही धूम
तसवीर-होली के दौरान टोपी की धूमतसवीर-16बेगूसराय(नगर). होली का त्योहार काफी उत्साहवाला त्योहार माना गया है. इस त्योहार को लोग अलग-अलग अंदाज में मनाना चाहते हैं. तेजी से बढ़ रहे इस तकनीकी युग में होली को लेकर इस बाजारों में भी कई अजूबे टोपी, पिचकारी व अन्य सामान को उतारा गया था. इसकी लोगों ने जम […]
तसवीर-होली के दौरान टोपी की धूमतसवीर-16बेगूसराय(नगर). होली का त्योहार काफी उत्साहवाला त्योहार माना गया है. इस त्योहार को लोग अलग-अलग अंदाज में मनाना चाहते हैं. तेजी से बढ़ रहे इस तकनीकी युग में होली को लेकर इस बाजारों में भी कई अजूबे टोपी, पिचकारी व अन्य सामान को उतारा गया था. इसकी लोगों ने जम कर खरीदारी की. श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी मलिंगा की बालवाली टोपी की होली के दौरान काफी धूम रही. युवाओं व बच्चों के साथ-साथ पदाधिकारियों ने भी इस टोपी को खरीद कर अपने माथे में लगा कर उसका लुत्फ उठाया. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस टोपी की धूम रही. बरौनी के दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि इस टोपी की खरीदारी के लिए युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया.