मोबाइल टावर ऑपरेटर को गोली मार कर किया घायल
बखरी(नगर) : होली की देर शाम थाना क्षेत्र के बगरस चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल टावर के ऑपरेटर को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की देर शाम हुई. जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी रामप्रसाद महतो का 35 वर्षीय पुत्र मोबाइल टावर ऑपरेटर टावर के गेट का ताला लगा कर बाइक […]
बखरी(नगर) : होली की देर शाम थाना क्षेत्र के बगरस चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल टावर के ऑपरेटर को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की देर शाम हुई. जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी रामप्रसाद महतो का 35 वर्षीय पुत्र मोबाइल टावर ऑपरेटर टावर के गेट का ताला लगा कर बाइक से घर लगाने की तैयारी में था.
तभी समीप में ही बात कर रहे तीन युवकों में से एक ने ऑपरेटर पर गोली चला दी. घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधी राटन गांव की ओर भाग निकले. गोली युवक के कमर में लगी, जिसे घायल अवस्था में बेगूसराय ले जाया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.