अनुबंधित चिकित्सकों को नियमित करने की मांग

बेगूसराय(नगर). आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से बिहार राज्य के अनुबंधित चिकित्सकों के शीघ्र नियमितिकरण के लिए की जा रही हड़ताल के समर्थन की घोषणा की. 9 मार्च से बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के सदस्य हड़ताल पर जायेंगे. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:02 PM

बेगूसराय(नगर). आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से बिहार राज्य के अनुबंधित चिकित्सकों के शीघ्र नियमितिकरण के लिए की जा रही हड़ताल के समर्थन की घोषणा की. 9 मार्च से बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के सदस्य हड़ताल पर जायेंगे. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार ने राज्य सरकार से सभी विधवाओं के अनुबंधित चिकित्सकों को शीघ्र नियमित करने की मांग की. ज्ञात हो कि अनुबंधित चिकित्सकों की हड़ताल के कारण राज्य के सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक समस्त चिकित्सा आयुष चिकित्सकों के कंधे पर है. बैठक में चिकित्सकों ने अनुबंधित चिकित्सकों की सभी मांगों को तत्काल स्वीकृति देने, चिकित्साकर्मियों को संविदा से मुक्त कर नियमित करने की मांग की गयी. बैठक में डॉ सुजीत कुमार, डॉ नीति, डॉ अजय भारती, डॉ एन के सिंह, डॉ अमलेश, डॉ प्रीतम समेत अन्य चिकित्सकों ने संबोधित किया.