ग्रामीण इलाकों में बिछेगा सड़कों का जाल : मंजू

छौड़ाही व खोदावंदपुर में आधा दर्जन पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यासतसवीर-शिलान्यास करते विधायकतसवीर-11छौड़ाही . नीतीश सरकार सूबे के विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने पर जोर दे रही है. विधानसभा क्षेत्र समेत राज्य में सड़क पुल-पुलिया आदि का निर्माण कार्य सरकारी स्तर पर जोर-शोर से किया जा सके, ताकि सूबे के लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:02 PM

छौड़ाही व खोदावंदपुर में आधा दर्जन पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यासतसवीर-शिलान्यास करते विधायकतसवीर-11छौड़ाही . नीतीश सरकार सूबे के विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने पर जोर दे रही है. विधानसभा क्षेत्र समेत राज्य में सड़क पुल-पुलिया आदि का निर्माण कार्य सरकारी स्तर पर जोर-शोर से किया जा सके, ताकि सूबे के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उक्त बातें रविवार को छौड़ाही के पतला गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहीं. विधायक ने कहा कि मुख्य मार्ग से गांव की गलियों तक पक्की सड़क से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. पांच सौ से पंद्रह सौ मीटर तक लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण, गांव-मुहल्लों तक बिजली पहुंचाने एवं ट्रांसफॉर्मर बदलने की घोषणा की. विधायक ने छौड़ाही की ऐजनी, सांवत, सिहमा, मालपुर सुहरी एवं खोदावंदपुर पंचायतों में आधा दर्जन से ज्यादा पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया. मौके पर चंद्रशेखर वर्मा, विशुनदेव महतो, विपिन कुमार, रामनारायण महतो आदि उपस्थित थे. खोदावंदपुर व मुसहरी गांवों में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी महतो, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, राम पदारथ महतो, कृष्ण मुरारी रजक आदि उपस्थित थे.