महिला दिवस पर निकाली गयी रैली
बछवाड़ा . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रखंड लोक शिखा समिति, बछवाड़ा के द्बारा महिलाओं की एक रैली निकाली गयी. रैली को साक्षरता झंडा दिखाकर सचिव जिला लोक शिक्षा समिति बेगूसराय एसएन आजाद व राधा देवी ने रवाना किया. आदर्श मध्य विद्यालय परिसर से रैली निकाल कर झमटिया ढाला होते हुए थाने के बगल से मध्य […]
बछवाड़ा . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रखंड लोक शिखा समिति, बछवाड़ा के द्बारा महिलाओं की एक रैली निकाली गयी. रैली को साक्षरता झंडा दिखाकर सचिव जिला लोक शिक्षा समिति बेगूसराय एसएन आजाद व राधा देवी ने रवाना किया. आदर्श मध्य विद्यालय परिसर से रैली निकाल कर झमटिया ढाला होते हुए थाने के बगल से मध्य विद्यालय, नारेपुर पहुंची, जहां सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने की व मंच संचालन पूर्व विद्यालय प्रधान देवनीति राय ने किया. सभा में क्विज प्रतियोगिता हुई. रामानंद चौधरी ने कहा कि महिलाओं का अधिकार शिक्षा ग्रहण करने के बाद ही पता चलता है. इसलिए महिलाओं को शिक्षित होना अनिवार्य है. मौके पर शशिशेखर राय, सुजीत कुमार, हरेराम पंडित, राम प्रकाश साह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.