पीसीसी सड़क का विधान पार्षद ने किया शिलान्यास

तसवीर- शिलान्यास करते विधान पार्षदतसवीर-15(आवश्यक)बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बनने वाली दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने किया. श्री कुमार ने रू दौली निवासी पूर्व विधायक रामबहादुर शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अति अल्प संसाधन होने के बाद भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:02 PM

तसवीर- शिलान्यास करते विधान पार्षदतसवीर-15(आवश्यक)बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बनने वाली दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने किया. श्री कुमार ने रू दौली निवासी पूर्व विधायक रामबहादुर शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अति अल्प संसाधन होने के बाद भी विकास के लिए हम कृतसंकल्पित हैं. उन्होंने क्षेत्र के हर गांव में विकास की किरण पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश सिंह, मुखिया अंजनी कुमार सिंह, जिला पार्षद बलराम सिंह, उपमुखिया हेमंत सदा, प्रेमशंकर राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे. विधान पार्षद के द्वारा रू दौली में वैद्यनाथ झा के घर से बलान नदी तक साढ़े छह लाख की लागत से और दूसरी सड़क रानी तीन पंचायत में एनएच 28 से डाक बाबू के घर तक जानेवाली सड़क का शिलान्यास किया.

Next Article

Exit mobile version