मधेपुरा ने शील्ड पर जमाया कब्जा
तसवीर-शील्ड प्रदान करते अतिथितसवीर-17बलिया. बलिया प्रखंड मैदान में आयोजित बलिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बलिया एवं मधेपुरा टीमों के बीच रविवार को हुआ. उद्घाटन एसडीओ मुकेश पांडेय ने बैटिंग कर किया. मधेपुरा की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 8 विकेटों पर 227 रन बनायी. जवाब में बलिया की […]
तसवीर-शील्ड प्रदान करते अतिथितसवीर-17बलिया. बलिया प्रखंड मैदान में आयोजित बलिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बलिया एवं मधेपुरा टीमों के बीच रविवार को हुआ. उद्घाटन एसडीओ मुकेश पांडेय ने बैटिंग कर किया. मधेपुरा की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 8 विकेटों पर 227 रन बनायी. जवाब में बलिया की टीम 25 ओवरों में 8 विकेटों पर 207 रन ही बनायी. मधेपुरा की टीम ने 20 रनों से मैच जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. बलिया के अजहर को मैन ऑफ द मैच मिला. विजेता व उपविजेता टीम को एएसपी कुमार आशीष ने शील्ड प्रदान किया. इस मौके पर दिवंगत खिलाड़ी रतन मालाकार एवं लखमिनियां के हेदायत उल इसलाम के परिजन राजेंद्र मालाकार एवं मो खालिद को चादर भेंट कर सम्मान किया. मौके पर प्रो प्रमोद महतो, बीडीओ मनोज पासवान, इंस्पेक्टर कलामउद्दीन, थानाध्यक्ष नीरज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.