अनुदान मिलने से शिक्षकों व कर्मियों में खुशी

तसवीर- अनुदान वितरित करते प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमरतसवीर-4बेगूसराय(नगर). एसएनएनआर कॉलेज, चमथा में शासी निकाय के द्वारा शैक्षिक सत्र 2008-10 का अनुदान वितरित होने से शिक्षकों व कर्मियों में प्रसन्नता देखी जा रही है. इस मौके पर सदस्यों ने इसके लिए प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर को बधाई दी. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:02 PM

तसवीर- अनुदान वितरित करते प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमरतसवीर-4बेगूसराय(नगर). एसएनएनआर कॉलेज, चमथा में शासी निकाय के द्वारा शैक्षिक सत्र 2008-10 का अनुदान वितरित होने से शिक्षकों व कर्मियों में प्रसन्नता देखी जा रही है. इस मौके पर सदस्यों ने इसके लिए प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर को बधाई दी. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि जिन शिक्षकों एवं कर्मियों का अनुदान लंबित है, उनकी विधिवत नियुक्ति में त्रुटि पायी गयी है. इसके समाधान के उपरांत उनका अनुदान भी दे दिया जायेगा. प्राचार्य ने कहा कि वैसे कर्मी जो प्राचार्य के बिना अनुमति के छात्रों से नामांकन की राशि वसूल कर अपनी पॉकेट में रख कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किये हैं, वैसे कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि सभी कर्मी हमारे भाई हैं. सबों को नियमों के दायरे में रह कर कार्य करना होगा.

Next Article

Exit mobile version