टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक काली पट्टी लगा करेंगे काम
बेगूसराय(नगर) : टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों की बैठक शहर के गांधी स्टेडियम में हुई. संघ के जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई सिर्फ हमारी नहीं है, बल्कि आनेवाली पीढ़ी की लड़ाई है. समय रहते सरकार बंधुआ मजदूरी की नीति का प्रतिकार […]
बेगूसराय(नगर) : टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों की बैठक शहर के गांधी स्टेडियम में हुई. संघ के जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई सिर्फ हमारी नहीं है, बल्कि आनेवाली पीढ़ी की लड़ाई है.
समय रहते सरकार बंधुआ मजदूरी की नीति का प्रतिकार नहीं किया तो आनेवाली पीढ़ी भी सरकार के इस कुचक्र में फंस जायेगी. समान काम के बदले असमान वेतन के खिलाफ टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ क्रमबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है. इसके तहत आगामी 17 से 20 मार्च तक नियोजित शिक्षक काली पट्टी लगा कर कार्य करेंगे. 21 मार्च को जिला मुख्यालय में न्याय मार्च होगा. 3 अप्रैल को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन तथा अनिश्चितकालीन अनशन किया जायेगा. मौके पर जिला संयोजक मिलन कुमार मिश्र ने कहा कि अर्हता प्राप्त शिक्षकों का वेतनमान अधिकार है और संघर्ष के बल पर हमलोग इसे लेकर रहेंगे.
