फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या
बीहट़ : बरौनी थाना अंतर्गत बथौली ग्राम निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार साह ने शनिवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, राजेश देर शाम जब घर लौट कर आया तो अपनी पत्नी से बातें करना चाहा, लेकिन पत्नी संगीता के द्वारा कार्य में व्यस्त होने के कारण उससे बात नहीं […]
बीहट़ : बरौनी थाना अंतर्गत बथौली ग्राम निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार साह ने शनिवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, राजेश देर शाम जब घर लौट कर आया तो अपनी पत्नी से बातें करना चाहा, लेकिन पत्नी संगीता के द्वारा कार्य में व्यस्त होने के कारण उससे बात नहीं हो पायी.
इसी कारण उक्त युवक ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद युवक ने पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही बरौनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.