शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा
बेगूसराय(नगर). शहर में अतिक्र मण की समस्या जस-की-तस बनी हुई है. नतीजा है कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर के कचहरी रोड में आलम यह है कि पूरी सड़क रिक्शा-ठेला से भरी रहती है. कई बार इसके खिलाफ अभियान शुरू तो किया गया, लेकिन कारगर साबित नहीं […]
बेगूसराय(नगर). शहर में अतिक्र मण की समस्या जस-की-तस बनी हुई है. नतीजा है कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर के कचहरी रोड में आलम यह है कि पूरी सड़क रिक्शा-ठेला से भरी रहती है. कई बार इसके खिलाफ अभियान शुरू तो किया गया, लेकिन कारगर साबित नहीं होता है. नतीजा है कि अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि कचहरी रोड में कई बड़ी-बड़ी दुकानें खुल गयी हैं, लेकिन उनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. नतीजा यह होता है कि सड़कों पर ही छोटे-बड़े वाहनों को लगाया जाता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से एक अभियान चला कर शहर से अतिक्र मण की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है.