रेलवे स्क्रैप के नाम पर मची है लूट : अरुण
घटना के पीछे शामिल लोगों का हो परदाफाश एक ही ट्रांसपोर्टर को बिना ओपेन टेंडर के कोटेशन के आधार पर करोड़ों रुपये का टेंडर किस आधार पर किया गया बेगूसराय(नगर). पूर्व-मध्य रेलवे में स्क्रैप घोटाले का धंधा चल रहा है. सब कुछ जानते हुए भी विभागीय कर्मी मौन साधे हुए हैं. यह जांच का विषय […]
घटना के पीछे शामिल लोगों का हो परदाफाश एक ही ट्रांसपोर्टर को बिना ओपेन टेंडर के कोटेशन के आधार पर करोड़ों रुपये का टेंडर किस आधार पर किया गया बेगूसराय(नगर). पूर्व-मध्य रेलवे में स्क्रैप घोटाले का धंधा चल रहा है. सब कुछ जानते हुए भी विभागीय कर्मी मौन साधे हुए हैं. यह जांच का विषय है. उक्त बातें बरौनी बचाओ मोरचा के संयोजक अरुण कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. श्री कुमार ने कहा कि 8 दिसंबर, 2014 को स्क्रैप लदा ट्रक पकड़ा गया था. इस मामले में चालक समेत दो लोग अब भी जेल में बंद हंै. श्री कुमार ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस घोटाले के पीछे कौन लोग हैं. इसका खुलासा होने की जरू रत है. उन्होंने दावा किया कि अगर गंभीरता से इस प्रकरण की जांच की जाये, तो सब कुछ सामने आ सकता है. उन्होंने कहा कि दानापुर कार्यालय के द्वारा पिछले दो सालों से मेटेरियल साइट रिकॉर्ड जमा नहीं किया गया है. एक ही ट्रांसपोर्टर को बिना ओपेन टेंडर के कोटेशन के आधार पर करोड़ों रुपये का टेंडर किस आधार पर किया गया. श्री कुमार ने कहा कि गढ़हारा में इस्ट सेंट्रल रेलवे के पांच जोनों का जेनरल स्टोर डिपो है. दानापुर से एनएस 11 फॉर्म एक ही तारीख में तीन अलग फॉर्म जारी किये गये. उन्होंने कहा कि स्क्रैप के ट्रांसफर होने के बाद भी इनके लेजर और डेली मेटेरियल ट्रांजेक्शन में इंट्री नहीं की गयी. उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से इस गंभीर समस्या को लेते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की. इस मौके पर संजीव, शांति मेहता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.