ग्राम रक्षा दल संघ की जिलास्तरीय बैठक
भगवानपुर. ग्राम रक्षा दल संघ का जिला स्तरीय बैठक भगवानपुर ब्रह्मस्थान के प्रांगण में सीताराम सहनी की अध्यक्षता में हुई.संगठन के मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया.संघ के जिला इकाई का चुनाव किया गया.बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मो रब्बान जिलाध्यक्ष,वीरपुर थाना क्षेत्र के वैद्यनाथ महतो उपाध्यक्ष.तेयाय थाना क्षेत्र के सिकंदर पासवान सचिव.भगवानपुर थाना क्षेत्र के रणधीर […]
भगवानपुर. ग्राम रक्षा दल संघ का जिला स्तरीय बैठक भगवानपुर ब्रह्मस्थान के प्रांगण में सीताराम सहनी की अध्यक्षता में हुई.संगठन के मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया.संघ के जिला इकाई का चुनाव किया गया.बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मो रब्बान जिलाध्यक्ष,वीरपुर थाना क्षेत्र के वैद्यनाथ महतो उपाध्यक्ष.तेयाय थाना क्षेत्र के सिकंदर पासवान सचिव.भगवानपुर थाना क्षेत्र के रणधीर कुमार उपसचिव.तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के रामाधार शर्मा सलाहकार, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न साह उप सलाहकार, तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के अमित कुमार महामंत्री, वीरपुर थाना क्षेत्र के विक्रम पासवान मंत्री, रामजीवन झा कोषाध्यक्ष. भगवानपुर थाना क्षेत्र के सीताराम सहनी उपकोषाध्यक्ष चुने गये. चयनित पदाधिकारियों ने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज के हित के लिए कार्य करना कानून व्यवस्था को बनाये रखने. प्रशासन को सहयोग करने, आपदा स्थिति में समाज को मदद करने.एवं ग्राम रक्षा दल के हित में कार्य करना है.