बीड़ी मजदूरों ने निकाला जुलूस
तस्वीर-जुलूस निकालते बीड़ी मजदूर तस्वीर-16मंसूरचक . बीड़ी मजदूर यूनियन, बेगूसराय के बैनर तले बीड़ी मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी लागू करने, बीड़ी मजदूरों के 2007 से लंबित भवन निर्माण की द्वितीय किस्त की राशि शीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर तेमंुहा, मंसूरचक, अहियापुर, तकिया में जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग अपनी मांगों को […]
तस्वीर-जुलूस निकालते बीड़ी मजदूर तस्वीर-16मंसूरचक . बीड़ी मजदूर यूनियन, बेगूसराय के बैनर तले बीड़ी मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी लागू करने, बीड़ी मजदूरों के 2007 से लंबित भवन निर्माण की द्वितीय किस्त की राशि शीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर तेमंुहा, मंसूरचक, अहियापुर, तकिया में जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग अपनी मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. बीड़ी मजदूरों का कहना था कि न्यूनतम मजदूरी लागू नहीं करने व कुछ वर्षों से द्वितीय किस्त की राशि लंबित होने के कारण हम मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन के महासचिव रामदेव सहनी ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन लगातार जारी रहेगा. जुलूस का नेतृत्व सरपंच परवेज आलम, नवजवान संघ के जिला सचिव रामनरेश महतो, लालबाबू महतो, रियाज अंसारी ने किया.