लापता युवक का नहीं मिला सुराग

तेघड़ा(नगर). पंद्रह दिन पहले लापता युवक का सुराग पाने में पुलिस अब तक विफल रही है. घटना 25 फरवरी की रात की है. दनियालपुर पोखर पर 35 वर्षीय युवक जयप्रकाश राय उर्फ उदय राय अपने गोतिया के घर शादी समारोह से देर रात में रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. लापता युवक की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

तेघड़ा(नगर). पंद्रह दिन पहले लापता युवक का सुराग पाने में पुलिस अब तक विफल रही है. घटना 25 फरवरी की रात की है. दनियालपुर पोखर पर 35 वर्षीय युवक जयप्रकाश राय उर्फ उदय राय अपने गोतिया के घर शादी समारोह से देर रात में रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. लापता युवक की पत्नी सीमा देवी ने थाना कांड संख्या 58/15 में अपने पति की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. आवेदन में जिक्र है कि उनके पति अपने चाचा की बेटी की शादी में बरात स्वागत के लिए गये, किंतु देर रात तक वे वापस नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी बंद है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. किसी अप्रिय घटना की आशंका से परिजनों का हाल बुरा है.

Next Article

Exit mobile version