लूटी गयी फसल को पुलिस ने कब्जे में लिया
बखरी नगर . थाना क्षेत्र के बगरस थाना सिंह गांव से पुलिस ने जबरन काटी गयी सरसों की फसल को जब्त कर थाने पर ले आयी. गांव के ही विनोद चौधरी ने सात ग्रामीणों सहित अन्य लोगों पर उनकी सरसों की फसल को हथियार के बल पर काटे जाने की शिकायत बखरी थाने में की […]
बखरी नगर . थाना क्षेत्र के बगरस थाना सिंह गांव से पुलिस ने जबरन काटी गयी सरसों की फसल को जब्त कर थाने पर ले आयी. गांव के ही विनोद चौधरी ने सात ग्रामीणों सहित अन्य लोगों पर उनकी सरसों की फसल को हथियार के बल पर काटे जाने की शिकायत बखरी थाने में की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साढ़े चार कट्ठा जमीन पर से काटी गयी फसल को जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. छानबीन के बाद ही उचित कार्रवाई की जायेगी.