अनुसूचित जाति एकता गोष्ठी की तैयारी अंतिम चरण में
साहेबपुरकमाल. चौहरमल ग्रामीण विकास शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान, बिहार के तत्वावधान में मध्य विद्यालय, पंचवीर में 12 मार्च को होनेवाले प्रखंडस्तरीय अनुसूचित जाति एकता गोष्ठी सह सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित 21 सदस्यीय स्वागत समिति द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अनुसूचित जाति समुदायों को कार्यक्रम में भाग […]
साहेबपुरकमाल. चौहरमल ग्रामीण विकास शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान, बिहार के तत्वावधान में मध्य विद्यालय, पंचवीर में 12 मार्च को होनेवाले प्रखंडस्तरीय अनुसूचित जाति एकता गोष्ठी सह सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित 21 सदस्यीय स्वागत समिति द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अनुसूचित जाति समुदायों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने का कार्य पूरा हो चुका है. जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक सह जिला सचिव रामप्रवेश चिराग ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से समाज के अभिवंचित वर्ग के लोगों को शैक्षणिक, आर्थिक एवं बौद्धिक उत्थान हेतु सहायता प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का अवसर प्रदान करने का कार्य हमारे संस्थान के द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा दलित समाज के हित में एकता, आरक्षण के मौलिक अधिकार के अनुरू प कार्य तथा हर क्षेत्र में इनके अधिकार के लिए कदम बढ़ाना संस्थान का उद्देश्य है. सम्मेलन में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एम एस राजू, अनुसूचित जाति आयोग के प्रधान सचिव सुरेश पासवान, बहुजन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच एन दुसाध सहित अन्य लोग शामिल होंगे.