विधायक निधि से खर्च हुए पांच करोड़ : विधायक

एक ंबा गांव में पीसीसी सड़क का शिलान्यासतसवीर- शिलान्यास करते विधायकतसवीर-13छौड़ाही. कला, संस्कृति, सामुदायिक विकास के अलावा सड़क, पुल, पुलिया जैसी बुनियादी सरंचना दुरुस्त करने के लिए जनता से हम प्रतिबद्ध हैं. चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि से अब तक पांच करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. उक्त बातें विधायक मंजु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

एक ंबा गांव में पीसीसी सड़क का शिलान्यासतसवीर- शिलान्यास करते विधायकतसवीर-13छौड़ाही. कला, संस्कृति, सामुदायिक विकास के अलावा सड़क, पुल, पुलिया जैसी बुनियादी सरंचना दुरुस्त करने के लिए जनता से हम प्रतिबद्ध हैं. चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि से अब तक पांच करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. उक्त बातें विधायक मंजु वर्मा ने एक ंबा गांव में पीसीसी सड़क शिलान्यास समारोह में कहीं. विधायक ने कहा कि निजी फंड के अलावा मुख्यमंत्री पुल योजना मद से तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से आधा दर्जन पुलियों का निर्माण कराया गया. इनके निर्माण से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिला है. विधायक ने विभागीय अभियंता को निर्माण कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. इस मौके पर जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, गनगन साह, रामप्रवेश महतो, रमेश कुमार राणा, विकास कुशवाहा, रामविलास वर्मा, एलईएओ बखरी डिवीजन दो के एसडीओ अशोक कुमार, जेई सुंधाशु कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version